जयपुर। सावन महीने के चौथे और अंतिम सोमवार को जयपुर के सोडाला क्षेत्र के नंदपुरी स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में हरिद्वार की हर की पौड़ी से मंगाया गए 21 हजार लीटर गंगाजल से भगवान शिव का विशेष जलाभिषेक किया जाएगा। इस आयोजन की खास बात रहेगी कि गंगाजल के साथ देश के प्रमुख तीर्थों बद्रीनाथ, केदारनाथ, अमरनाथ, त्र्यंबकेश्वर, रामेश्वरम, प्रयागराज और नर्मदा उद्गम से जल मंगवाया है। इस विशेष जल से शिव का अभिषेक किया जाएगा। इतने स्थानों का पवित्र जल एक ही शिवलिंग पर अर्पित किया जाना श्रद्धालुओं के लिए एक दुर्लभ अनुभव होगा।
आयोजन समिति के प्रमुख पंकज ओझा ने बताया कि यह आयोजन पूरी तरह निशुल्क रहेगा और किसी भी श्रद्धालु को मंदिर में प्रवेश के लिए पास की जरूरत नहीं होगी। बेलपत्र,भृंगराज और अन्य औषधीय जड़ी-बूटियां भी शिवलिंग पर अर्पित की जाएंगी। जो वेदों और शास्त्रों में शिव पूजन के लिए श्रेष्ठ मानी जाती हैं। इसका मकसद धार्मिक चेतना को बढ़ाना, सामाजिक सौहार्द को मजबूत करना और नैतिक मूल्यों से लोगों को जोड़ना है।