जयपुर। छोटे दादा गुरुदेव शुक सम्प्रदाय पीठाधीश रसिक माधुरी शरण महाराज की 127वीं जयंती के उपलक्ष्य में अजमेर रोड क्वींस कॉलोनी नीलकंठ कॉलोनी स्थित श्री सरस निकुंज की पीठ बरसाना में हो रही श्रीराम कथा में सोमवार को श्री शुक सम्प्रदाय पीठाधीश अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य में व्यास पीठ पर आचार्य डॉ. राजेश्वर ने राम-लक्ष्मण का जनकपुर में प्रवेश, फुलवारी दर्शन, धनुष यज्ञ, राम-जानकी विवाह सहित अनेक प्रसंगों का श्रवण कराया।
इस मौके पर श्रीराम जी के मिजमानी की सरस पदावलियों का संगीतमय गायन किया गया। बड़ी मनुहार के साथ मिथलानियों ने आज मिथिला नगरिया निहाल सखियां चारों दुल्हा में बडक़ा कमाल सखियां….जैसे पदों का गायन किया। कथा में पधारे सभी भक्तों, वैष्णव महानुभावों को कंगना राखी बांधी और तिलक से स्वागत किया गया। विवाह प्रसंग के अनुरूप भावपूर्ण दर्शन कराए गए। ठाकुरजी के चित्रपट पर सेवरा और कलंगी शोभित किए गए।
श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि कथा प्रवचन नौ जनवरी तक प्रतिदिन मध्याह्न 1:30 से शाम 5 बजे तक होंगे।



















