वर्ल्ड ट्रेड पार्क पर हुआ एयू जयपुर मैराथन की टॉर्च सेरेमनी का आयोजन

0
316
Torch ceremony of AU Jaipur Marathon was organized at World Trade Park
Torch ceremony of AU Jaipur Marathon was organized at World Trade Park

जयपुर। वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था द्वारा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ, आवास फाइनेंस व आईएनए सोलर के सहयोग से आयोजित ‘दौड़ते कदमों का उत्सव’ 16वीं एयू जयपुर मैराथन के टोर्च सेरेमनी मंगलवार सुबह वर्ल्ड ट्रेड पार्क पर की गई।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्री मुकेश मिश्रा ने जयपुर मैराथन के पूर्व आयोजनों पर बात करते हुए मुख्य अतिथियों को 16वीं एयू जयपुर मैराथन के कार्यक्रमों स अवगत कराया। टोर्च सेरेमनी में ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल के बच्चों को फिट रहने का सन्देश दिया।

जयपुर नगर निगम ग्रेटर के उपमहापौर, पुनीत कर्णावट ने जयपुर मैराथन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि, जयपुर मैराथन इस शहर की पहचान बन चुका है। हर साल की तरह इस बार भी ‘हम पहला सुख निरोगी काया’ की परिकल्पना को ध्यान में रखते हुए दौड़ में भाग लेंगे।

कार्यक्रम संयोजक पंडित सुरेश मिश्रा ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि, इस बार मैराथन के माध्यम से हम जयपुर में सुगम यातायात के लिए नियमों से शहरवासियों को अवगत करवाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें अपने आप से प्रेम जताने के लिए इस दौड़ का हिस्सा बनें। कार्यक्रम के अंत में मशाल जलाकर फिट रहने का सन्देश दिया।

टोर्च सेरेमनी में फाइनेंस एंड स्ट्रैटजी प्रेसिडेंट गौरव जैन, जीवनरेखा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर साकेत अग्रवाल, हैंड सर्जरी डिपार्टमेंट के अध्यक्ष विनीत अरोड़ा, विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के सीईओ ओंकार बगड़िया, रेस डायरेक्टर रवि गोयनका, सुशील कुलहरि, अंशुल जैन और दीपक शर्मा सहित आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा और मुकेश मिश्रा उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here