टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कारों के दाम घटाए

0
90

मुंबई: ग्राहकों को सर्वोपरि रखने की सोच और हर स्तर पर बेहतर अनुभव देने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने घोषणा की है कि हाल ही में हुई जीएसटी दरों में कमी का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुँचाया जाएगा। नई कीमतें 22 सितम्बर 2025 से प्रभावी होंगी।

इस अवसर पर वरीन्दर वाधवा, वाइस प्रेसिडेंट – सेल्स, सर्विस, यूज़्ड कार बिज़नेस एवं प्रॉफिट एन्हांसमेंट ने कहा, “हम भारत सरकार का इस ऐतिहासिक सुधार के लिए हार्दिक धन्यवाद करते हैं। इस कदम से न केवल ग्राहकों की खरीदारी की बढ़ेगी बल्कि ऑटो सेक्टर में विश्वास भी और मजबूत होगा। त्योहारी सीज़न से ठीक पहले यह पहल निश्चित रूप से मांग को बढ़ावा देगी और उद्योग को नई ऊर्जा प्रदान करेगी।”

उन्होंने आगे कहा, “एक पारदर्शी और ग्राहक-केंद्रित कंपनी के रूप में हमें खुशी है कि हम इन लाभों को सीधे अपने ग्राहकों तक पहुँचा पा रहे हैं। हमारा संकल्प है कि विश्व-स्तरीय मोबिलिटी समाधान और अधिक सुलभ बनाए जाएँ। हमें विश्वास है कि ऐसे सुधार देश में मांग को प्रोत्साहित करेंगे, सबके लिए गतिशीलता सुनिश्चित करेंगे और भारत की सतत एवं समावेशी विकास यात्रा में योगदान देंगे।”

टोयोटा की गाडि़यों पर कीमतों में संभावित कमी :

मॉडलकीमत में कटौती
ग्‍लेंजा85,300 रूपये तक
ट्रेज़र1,11,100 रूपये तक
रूमियन 48,700 रूपये तक
हाईराइडर65,400 रूपये तक
क्रिस्‍टा 1,80,600 रूपये तक
हाईक्रॉस 1,15,800 रूपये तक
फॉर्च्‍युनर 3,49,000 रूपये तक
लीजेंडर3,34,000 रूपये तक
हाइलक्‍स 2,52,700 रूपये तक
कैमरी1,01,800 रूपये तक
वेलफायर 2,78,000 रूपये तक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here