बाल वाहिनी वाहनों के विरुद्ध यातायात पुलिस ने चलाया अभियान

0
46

जयपुर । जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने स्कूली बच्चों के परिवहन के दौरान सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग के साथ मिलकर जयपुर कमिश्नरेट के क्षेत्राधिकार में अनफिट एवं यातायात नियमों की अवहेलना करने वाली बाल वाहिनियों के विरुद्ध संयुक्त जांच अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है।

इस कड़ी में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात एवं प्रशासन योगेश दाधीच के नेतृत्व एवं पुलिस उपायुक्त, यातायात सुमित मेहरडा के निर्देशन में छात्र-छात्राओं के सुरक्षित, सुविधाजनक एवं सुलभ वाहन व्यवस्था उपलब्ध कराने की दृष्टि से यातायात पुलिस, परिवहन विभाग द्वारा नियम विरूद्ध चलने वाली बाल वाहिनियों के चालकों के खिलाफ अभियान चलाया जाकर समझाइश की गई।

अभियान में यातायात पुलिस, परिवहन विभाग द्वारा सघन संयुक्त जांच अभियान चलाया जाकर बाल वाहिनियों द्वारा किये जा रहे उल्लंघन जैसे परमिट की शर्तों के उल्लंघन/बाल वाहिनी योजना की अनुमति शर्तों का उल्लंघन, बिना वर्दी के वाहन संचालन, सीट बेल्ट, पायदान, नो-पार्किंग आदि उल्लंघन/अनियमितता पाई जाने वाली कुल 111 बाल वाहिनियों के खिलाफ प्रवर्तन की कार्यवाही की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here