जयपुर। पुलिस उपायुक्त यातायात लक्ष्मण दास के निर्देशन में यातायात पुलिस जयपुर द्वारा सड़क सुरक्षा जन जागरूकता हेतु सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार करने के लिए सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित कर हर वर्ग में यातायात जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है।
इसी कड़ी में गो-कनेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से एसआरएन स्कूल जगतपुरा एवं जेपीजीएस जगतपुरा पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम को आयोजन किया गया । यातायात पुलिस की शिक्षा टीम के सहायक उपनिरीक्षक अब्दुल सलीम एवं कांस्टेबल जयवीर द्वारा सड़क सुरक्षा प्रबंधन एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
टीम द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित वालवाहिनी चालक एवं विद्यालय के कर्मचारियों को यातायात नियमों के पोस्टर पम्पलेट का वितरण किया गया एवं उपस्थितजन को यातायात नियमों की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में एसआरएन स्कूल की वाईस – प्रिंसिपल पल्लवी टंडन, जेपीजीएस के निशांत शर्मा, गो-कनेक्ट प्राईवेट लिमिटेड के ललित कुमरा, अजीत सिंह, संजीव डांगी उपस्थित रहे।