जयपुर। कालवाड थाना इलाके में गत 24 नवंबर को युवती की अधजली लाश मिलने के मामले का पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफतार किया गया है पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि मृृतक युवती की उसके पति ने झगड़ा होने पर गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद सबूत मिटाने के लिए शव को स्कूटी पर बांधकर पच्चीस किलोमीटर दूर सुनसान जगह लाया और स्कूटी से पेट्रोल निकालकर शव पर डाल आग लगाकर फरार हो गया था। फिलहाल पुलिस हत्यारे पति से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम संजीव नैन ने बताया कि कालवाड थाना पुलिस ने 24 नवंबर को युवती की अधजली लाश मिलने के मामले का कार्रवाई करते हुए उसके पति मनीष शर्मा (39) निवासी खजाने वालों का रास्ता थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया है कि मनीष अपनी पत्नी और बच्चे के साथ खजाने वालों का रास्ता में रहता था। 23 नवंबर की रात मुस्कान से उसकी कहासुनी हो गई। गुस्से में उसने मुस्कान के गले में पहनी चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। मुस्कान के पहने गहने उतारकर रख लिए। घर में हत्या करने के बाद पुलिस से बचने के लिए उसने सबूत मिटाने की योजना बनाई।
इसके बाद मुस्कान की लाश को बोरी में भरकर देर रात घर से लाश को निकाला। उससे पहले ही स्कूटी से पेट्रोल को एक बोतल में निकालकर डिग्गी में रख लिया। इसके बाद स्कूटी के पीछे पत्नी मुस्कान की लाश को बांध दिया और पच्चीस किलोमीटर दूर कालवाड़ स्थित चम्पापुरा रोड पर शनि मंदिर के पास पहुंचा और यहां सड़क किनारे खंडहर के पीछे स्कूटी रोककर लाश को नीचे उतारा।
पुलिस की पकड़ से बचने के लिए मुस्कान की पहचान मिटानी थी। इसके लिए उसने स्कूटी में भरा पेट्रोल निकाला और लाश पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जलती लाश को छोड़कर फरार हो गया। फिर वापस घर आकर सो गया। बचने के लिए खुद का मोबाइल घर पर छोड़कर गया था।
थानाधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि योजना के तहत आरोपित अगले दिन 29 नवंबर को वह अपनी पत्नी मुस्कान की मिसिंग कम्प्लेंट लेकर कोतवाली थाने पहुंचा और कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। मुस्कान की हत्या का शक नहीं हो, इसलिए उसने पत्नी के घर से चले जाने की शिकायत दी। जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होते रहे थे।
दीपावली पर भी महिला थाने में मुस्कान ने पति के खिलाफ शिकायत की थी। महिला थाना पुलिस ने पति-पत्नी की काउंसलिंग भी करवाई थी। मुस्कान को शक था कि उसके पति मनीष का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध है। इसको लेकर ही आए दिन झगड़े हुआ करते थे। झगड़ों से परेशान होकर मनीष खुद की पत्नी से छुटकारा पाना चाहता था।
आरोपित मनीष की पत्नी मुस्कान भी एक महीने से ही गायब है। शक के आधार पर पुलिस टीम ने मनीष को राउंड अप किया और सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। कालवाड़ इलाके में मिली लाश उसने अपनी पत्नी मुस्कान की होना बताया और उसकी हत्या कर शव जलाना कबूल कर लिया।