अचानक ब्रेक लगाने से आगे चल रहे ट्रेलर में घुसा ट्रेलर,खलासी की मौत

0
334

जयपुर। बगरू थाना इलाके में गुरुवार दोपहर अजमेर हाईवे पर आगे चल रहे ट्रेलर के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रहा ट्रेलर उसमें जा घुसा। हादसे में पीछे चल रहे ट्रेलर के खलासी की मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया था। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात को सुचारू करवाया।

पुलिस के अनुसार गुरुवार दोपहर करीब 12.30 बजे जयपुर अजमेर हाईवे पर बगरू पुलिया के पास ट्रेलर को दूसरे ट्रेलर ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी दी। हादसे में ट्रेलर चालक और खलासी घायल हो गए। मामले की सूचना मिलने पर थानाधिकारी हरीश सोलंकी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उपचार के दौरान खलासी की मौत हो गई। हादसे में बांदनवाड़ा केकडी अजमेर निवासी 19 वर्षीय बबलू की मौत हो गई, जबकि कालूराम निवासी बांदनवाडा घायल हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here