मुरलीपुरा से चोरी ट्रक पंजाब-हरियाणा बॉर्डर से किया बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

0
114

जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके से चोरी ट्रक को पुलिस ने तीन दिन के अंदर ही पंजाब-हरियाणा बार्डर से बरामद कर लिया। पुलिस ने चोरी के ट्रक को खरीदने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ट्रक को कबाड़ में कटवाने की तैयारी में थे।

पुलिस के अनुसार तीन दिन पहले मुरलीपुरा से एक ट्रक चोरी हो गया। मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज मिला। इसके वारदात में एक कार नजर आई। कार के नम्बरों के आधार पर उसका पीछा करना शुरू किया। पुलिस कार के नम्बर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पीछा करते हुए पंजाब-हरियाणा बार्डर के पास कारखाने पर पहुंची। वहां पर ट्रक और चोरी के ट्रक को खरीदने वाले दो बदमाश मिल गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया।

आरोपी ट्रक को कबाड़ में कटवाने की तैयारी कर रहे थे। बदमाशों ने वारदात में प्रयुक्त कार पर दूसरे नम्बर लगा रखे थे। शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर ट्रक और कार एक साथ नजर आई थी। पुलिस ने इस मामले में शेरपुर यूपी निवासी मोहम्मद साजिद और अहमद रियाज को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने ट्रक के नम्बर हटाकर उसे कबाड़ में बेचने के लिए खड़ा कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here