टक-टक गिरोह सक्रिय: ध्यान बंटा कर कार से पार किया मोबाइल

0
109

जयपुर। राजधानी में एक बार फिर से टक-टक गिरोह सक्रिय हो गया है। बजाज नगर थाना इलाके में स्थित गोपालपुरा पुलिया के नीचे टक-टक गिरोह ने चालक का ध्यान बंटा कर कार से आईफोन पार कर लिया। पीड़ित ने इस सम्बंध में थाने में मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार विश्वेसरिया नगर गोपालपुरा रोड निवासी विवेक खंडेलवाल ने मामला दर्ज करवाया कि वह घर से बाजार जा रहा था। इसी दौरान गोपालपुरा पुलिया के नीचे बत्ती पर रुका था। बत्ती पर रुकने के दौरान एक युवक ने कार का शीशा बजाया। शीशा खोलने पर उसने एक्सीडेंट की बात कहीं। इसी दौरान एक दूसरा युवक भी आ गया और उससे बात करने लगा।

ध्यान हटते ही गिरोह का एक सदस्य कार की सीट पर रखा आईफोन लेकर फरार हो गया। दोनों बदमाशों के जाने के कुछ देर बाद उसने फोन संभाला तो वह नहीं मिला। इस पर पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here