पुलिस महकमे में बदलावः चौबीस आईपीएस अधिकारियों के तबादले

0
165

जयपुर। भजन लाल सरकार ने पुलिस महकमे में बदलाव करते हुए गुरुवार देर रात को चौबीस आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है और साथ ही दो आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी स्मिता श्रीवास्तव को अतिरिक्त महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सेकंड जयपुर, विपिन कुमार पांडे को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस तकनीकी सेवाएं जयपुर, भूपेंद्र साहू को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सिविल राइट्स एंड ह्यूमन ट्रैफिकिंग जयपुर, जय नारायण को पुलिस महानिरीक्षक सिविल राइट जयपुर, अजय सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक एसएसबी जोधपुर, अनिल कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक भारतीयों पदोन्नति बोर्ड पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर, भुवन भूषण यादव को पुलिस अधीक्षक सीकर, राजेंद्र दुष्यंत को पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा, शंकर शर्मा को पुलिस अधीक्षक हाउसिंग मुख्यालय जयपुर लगाया गया है। वहीं राम मूर्ति जोशी को पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर, आलोक श्रीवास्तव को पुलिस उपायुक्त पूर्व जोधपुर, पूजा अवाना को पुलिस अधीक्षक फलोदी, वेद कुमार बंसल को पुलिस अधीक्षक केकड़ी, श्याम सिंह को पुलिस अधीक्षक, डूंगरपुर सुरेंद्र सिंह को कमांडेड आठवीं बटालियन आरएसी नई दिल्ली, नरेंद्र सिंह को पुलिस अधीक्षक ब्यावर, अनिल कुमार को पुलिस अधीक्षक सिरोही, ज्ञानचंद यादव को पुलिस अधीक्षक जालौर, लक्ष्मण दास को पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी क्राइम ब्रांच जयपुर, राजेश कुमार यादव को पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोधपुर शहर, राजश्री राज वर्मा को पुलिस अधीक्षक झुंझुनू, वंदिता राणा को पुलिस अधीक्षक कोटपुतली, जेस्ठा मैत्रयी को पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी, सागर को पुलिस उपायुक्त यातायात जयपुर लगाया गया है। इसके अलावा गोविंद गुप्ता को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कल्याण जयपुर, ज्येष्ठा मैत्रयी को पुलिस अधीक्षक खैरथल तिजारा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here