जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

0
248

जयपुर। मालवीय नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला मित्र को लेकर जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस ने मारपीट में प्रयुक्त चौपहिया वाहन कार को प्रताप नगर थाना इलाके से किराए पर ली गई थी,उसे भी जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मालवीय नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो फरवरी को महिला मित्र को लेकर जानलेवा हमला करने के मामले में अभिषेक जांगिड़ और शुभम गुर्जर उर्फ शुभम खेडली को गिरफ्तार किया है और दोनो ही आरोपित मालपुरा गेट इलाके के रहने वाले है। वहीं इस मामले में शामिल लक्की शर्मा उर्फ लोकेश उर्फ चीकू निवासी लालसोट और संजय चौधरी सहित अन्य हमलावरों की तलाश की जा रही है।

थानाधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि दो फरवरी को पीडित विशाल शर्मा निवासी देवी नगर सोडाला ने मामला दर्ज करवाया था कि मालवीय नगर कैलगिरी रोड में बिलियर्ड खेलने के लिए वह अपने तीन दोस्तो के साथ आया था और खेल कर जब निकल रहे थे।

तब लक्की शर्मा नाम के लडके का कॉल कर रोड के दूसरी तरफ बुलाया और जैसे ही वह रोड के दूसरी तरफ गया। जब उसने व उसके दोस्त जो गाडी में थे उतर कर मेरे पर लोहे के सरियों से हमला कर कर लूटपाट कर भाग गए थे। पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित करते हुए पकड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here