हत्या के प्रयास में वांछित दो ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार

0
335

जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस ने 8 वर्षीय बालिका के साथ हत्या के प्रयास में फरार चले रहे दो शातिर इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। दोनो आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि हरमाड़ा इलाके में 8 वर्षीय बालिका पर सुभाष उर्फ विकास (19 )निवासी डेयरा की ढाणी बृसिंहवास नीमकाथाना हाल नंदगांव बंजारा बस्ती उदयपुरिया ,हरमाडा निवासी और उसका साथी सुरेश (20) नंदगावं बंजारा बस्ती उदयपुरिया ,हरमाडा निवासी ने मिलकर जान लेवा हमला किया और उसे गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने दोनो आरोपियों पर 6 -6 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हरियाणा के नारनोल इलाके में दोनो आरोपियों को दबोच लिया।

ये था मामला

हरमाडा थाना इलाके में 15 फरवरी 2024 को टहला अलवर निवासी राजेश कुमार मीणा ने मामला दर्ज कराया था पडौस में रहने वाले सुरेश बावरिया एवं विकास उर्फ सुभाष बावरिया ने लोहे के पाईप व लोहे के एंगल से स्वंय के साथ व अपनी बच्ची काना 8 के सिर में लोहे के पाईप से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप रूप से घायल कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here