जयपुर। खोह नागोरियान थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोर सहित खरीदार को गिरफ्तार कर उनके पास से आठ चोरी की बाइक बरामद की है। वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने जयपुर शहर की करीब एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूला है। इसके अलावा पुलिस ने एक मोबाइल स्नैचर को भी गिरफ्तार कर उसके पास से नौ महंगे मोबाइल फोन बरामद किए है और साथ ही पूछताछ में दर्जनों मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देना कबूला है। फिलहाल पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि खोह नागोरियान थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर वाहन चोर-खरीददार जितेन्द्र शर्मा निवासी कानोता जयपुर और प्रेमचंद बैरवा निवासी तुंगा जयपुर को गिरफ्तार किया है और उनके पास से आठ चोरी की बाइक बरामद की है। वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने जयपुर शहर की करीब एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूला है। वहीं एक मोबाइल स्नैचर रामप्रसाद निवासी खोह नागोरियान जयपुर को भी गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से नौ महंगे मोबाइल फोन बरामद किए है और साथ ही पूछताछ में दर्जनों मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देना कबूला है।
पुलिस जानकारी के अनुसार शातिर वाहन चोर द्वारा मकानो के बाहर खड़े मोटरसाइकिलों को चिन्हित करते है और फिर मौका देखकर मोटरसाईकिल का लाॅक तोडकर चो कर ले जाते है। चोरी की गई बाइकों को बस्सी में स्थित मोटरसाइकिल सर्विस के दुकानदार प्रेमचंद बैरवा बेच दी जाती है। वहीं मोबाइल स्नैचर अपनी मोटरसाइकिल से बस स्टैंड व रोड पर खडे राहगीरों से मोबाइल पर बातचीत के दौरान समय मिलते ही छीनकर भाग जाता है तथा कई मोबाईल फोन इकठठे होने पर स्नैचर द्वारा चोरी के मोबाईल फोन को दिल्ली जैसे बड़े शहरों औने-पौने दाम में बेच देता था। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।