आंखों में मिर्ची डालकर सोने की टॉप्स खींचकर ले जाने वाले दो आरोपियों को धर-दबोचा

0
175
Two accused who stole gold tops after putting chilli powder in their eyes were arrested
Two accused who stole gold tops after putting chilli powder in their eyes were arrested

जयपुर। गांधी नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की आंखों में मिर्ची डालकर कानों से सोने की टॉप्स खींचकर ले जाने वाले दो आरोपियों को धर-दबोचा है और उनके पास से छीने गए सोने के टॉप्स भी जब्त किए गए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने गांधी नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की आंखों में मिर्ची डालकर कानों से सोने की टॉप्स खींचकर ले जाने वाले 20 वर्षीय अनिकेत उर्फ कालू और 20 वर्षीय शाहिल गुजराती को गिरफ्तार किया है और दोनो ही आरोपित झालाना डूंगरी जयपुर के रहने वाले है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित शराब पार्टी करने के आदि है तथा अपने शौक पूरा करने के लिए रुपयों की जरूरत के लिए वारदात को अंजाम देते है।

थानाधिकारी आशुतोष सिंह ने बताया कि 70 वर्षीय मुन्नी देवी ने 19 मई को मामला दर्ज करवाया था कि वह बकरियों को पानी पिलाने जंगल में गयी थी। इस दौरान पीछे से दो लडको ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर जैसा पदार्थ डालकर कर उसके कान के सोने के टॉप्स,गले का जंतर और 20 हजार रुपये की नकदी लेकर भाग गये।

आरोपी वारदात के बाद गुजरात जाने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस की कड़ी नाकाबंदी के कारण भागने में सफल नहीं हो सके। दोनों के आरोपियों के शरीर पर चोट आई हुई थी व पट्टी बंधी हुई थी। जिनसे पूछताछ में सामने आया कि आरोपित भाग रहे थे तो जंगलात की ऊंची दीवार जिस पर तार लगे हुये थे से कूद गये थे जिससे गिरने पडने से शरीर पर चोट आई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here