आवासन मंडल के अधिकारियों के नाम पर रिश्वत लेते दो दलाल ट्रेप

0
233
Two brokers trapped taking bribe in the name of Housing Board officials
Two brokers trapped taking bribe in the name of Housing Board officials

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय की जयपुर नगर-द्वितीय टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए मकान पर किए गए निर्माण को अवैध बताकर आवासन मंडल के अधिकारियों के नाम पर रिश्वत मांग रहे दो दलालों को गिरफ्तार किया है। एसीबी की जयपुर नगर-द्वितीय टीम ने दलाल बृजमोहन शर्मा तथा अशोक गौतम को परिवादी से 17 हजार 500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जयपुर नगर-द्वितीय टीम को परिवादी द्वारा शिकायत दी कि उनके परिजन के मकान पर किए निर्माण को अवैध निर्माण बता कर आरोपी अशोक गौतम द्वारा आवासन मंडल के अधिकारियों के नाम पर 8 हजार रुपए की रिश्वत राशि की मांग की जा रही है। एसीबी जयपुर नगर-द्वितीय टीम के पुलिस निरीक्षक छोटी लाल के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्यवाही करते हुए दलाल बृजमोहन शर्मा तथा अशोक गौतम को परिवादी से क्रमशः 14 हजार रुपए एवं 3 हजार 500 रुपए की राशि लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here