जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले दो शातिर वाहन चोरों को पकड़ा है और उनके पास से पांच चोरी के दुपहिया वाहन भी जब्त किए गए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले महेन्द्र मोजमाबाद जिला जयपुर और हरेंद्र निवासी फागी जिला जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच चोरी के दुपहिया वाहन बरामद किए गए है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
चोरी की वारदात करने वाले एक बाल अपचारी बालिका निरुद्ध
जामडोली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की वारदात करने वाले एक बाल अपचारी बालिका को निरुद्ध किया गया है और साथ ही चोरी के जेवरात छुपाने वाले उसके माता-पिता को गिरफ्तार किया है। निरुद्ध बाल अपचारी बालिका ने अपनी मालकिन के पहनने के जेवरात बारी-बारी से चुरा कर ले गई थी और अपने माता-पिता के साथ मिलकर जेवरात घर में छुपा दिए थे।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जामडोली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की वारदात करने वाले एक बाल अपचारी बालिका को निरुद्ध कर उसके माता-पिता कल्याणपुरा जिला दौसा हाल कानोता निवासी कालूराम और काली देवी को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चुराए गए जेवरात बरामद किए गए है।