सोने की चेन लूटने की वारदात करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

0
40

जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोने की चेन लूटने की वारदात करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है और साथ ही वारदात उपयोग ली गई बाइक बरामद की है। पुलिस के अनुसार बदमाशों से सोने की चेन बरामद नहीं हो पाई। जिसके बारे में पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो तोला सोने की चेन लूट की वारदात करने वाले सौरभ (32) निवासी मुदसन जिला हाथरस (उत्तर प्रदेश) हाल नारायण विहार जयपुर और विष्णु (33) निवासी मुहाना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त एक बाइक को भी बरामद किया है,लेकिन अभी तक बदमाशों से लूटी गई दो तोले की सोने की चेन बरामद नहीं हुई है।

गौरतलब है कि पीड़ित अखिलेश शर्मा की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया गया था कि थाना इलाके में स्थित भारत माता सर्किल से रवाना होकर शिव शक्ति मैरिज गार्डन पहुंचा, जहां गाड़ी रोककर वॉशरूम जाने लगा तो बाइक सवार दो लड़कों ने उस के सिर पर डंडे से वार कर दिया और गले से सोने की चेन तोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की पहचान करते हुए पकड़ा है।

एसी के आउट कॉपर वायर चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

पत्रकार कॉलोनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एसी के आउट कॉपर वायर चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चुराया गया एसी का कॉपर वायर और चोरी की एक स्कूटी भी जब्त की है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि पत्रकार कॉलोनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एसी के आउट कॉपर वायर चोरी करने वाले राहुल कुमार मंडल निवासी बिहार हाल मानसरोवर को गिरफ्तार किया है और साथ ही एसी का कॉपर वायर और बजाज नगर थाना इलाके से चोरी की गई एक स्कूटी भी जब्त की है। आरोपी ने पूछताछ में कई थाना इलाकों से चोरी की वारदात करना कबूला है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले छह जुआरी गिरफ्तार

खोरा-बीसल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले छह जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीस हजार 600 रुपये की जुआराशि भी बरामद की है।

थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे बाबूलाल बुनकर,बाबूलाल बागड़ा, अंकुर जैन, अयुब खान,महेन्द्र मीणा और पवन कुमार को गिरफ्तार कर उनके पास से तीस हजार 600 रुपये की जुआराशि बरामद की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here