जयपुर। गोविन्द मंदिर में होली पर होने वाले जिस कार्यक्रम का श्रद्धालुओं को साल भर से इंतजार रहता है वह सत्संग भवन में 10-11 मार्च को पुष्प फागोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। भजन सम्राट बाल व्यास श्रीकांत शर्मा के भजनों पर राधा-कृष्ण, गोपी-ग्वाल के स्वरूप दोपहर एक से शाम साढ़े चार बजे तक पुष्प फाग खेलेंगे। श्रीकांत शर्मा रविवार को जयपुर पहुंचे।
कार्यक्रम संयोजक बाल कृष्ण बाला सारिया ने बताया कि 24 वें पुष्प फाग इस बार हट कर होगा। पेशेवर कलाकारों की तरह प्रतिभावान बच्चिया राधा कृष्ण के रूप में प्रस्तुति देंगी। इस कार्यक्रम का जयपुरवासियों को बेहद चाव रहता है। इसमें प्रोफेशनल कलाकारों के साथ घरानों की बहू-बेटियां भी भाग लेती हैं। मयूर नृत्य और लठमार होली इस आयोजन का मुख्य आकर्षण होगा। शेखावाटी के कलाकार धमाल मचाएंगे।
रचना झांकी का समय अपराह्न 3 से 4:30 बजे तक रहेगा। जयपुर के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोग इस कार्यक्रम का आनंद लेंगे । मंदिर की ओर से सभी का सम्मान किया जाएगा। राधा और कृष्ण के स्वरूपों पर सत्संग भवन की छत से कई देर तक पुष्प वर्षा की जाएगी।