दो दिवसीय विंटर कार्निवल का आयोजन: बच्चों ने रोमांचक राईड्स, मनोरंजक खेल और प्रतियोगिताओं में लिया हिस्सा

0
417

जयपुर। जयपुर के मानसरोवर में अरावली मार्ग स्थित हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड में शनिवार को बच्चों के लिए शानदार दो दिवसीय विंटर कार्निवल की शुरुआत हुई। यह आयोजन रविवार तक होगा। कार्निवल में बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न तरह की राईड्स, गतिविधियां और प्रतियोगिताएं हैं, जिनका बच्चों और उनके अभिभावकों ने मिलकर आनंद लिया।

बच्चों ने ट्रैम्पोलिन, टाओ-सूमो रेस्लिंग, बंजी रनिंग डोजियरजम्पिंग, क्रिकेट नेट, बॉडी जोर्बिंग जैसे कई खेलकूद गतिविधियों के साथ-साथ स्टॉल्स पर स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया। कार्निवल में करीब 150 स्टॉल्स लगाए गए हैं, जिनमें ज्यादातर स्टॉल्स स्कूल के बच्चों द्वारा भी लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त, लाइव परफॉर्मेंस और म्यूजिक ने भी बच्चों का दिल लुभाया। बॉलीवुड गीतों पर बच्चों ने जमकर डांस किया।

जयश्री पेड़ीवाल ग्रुप ऑफ स्कूल की चेयरपर्सन, डॉ. जयश्री पेड़ीवाल ने कहा ष्यह सेलिब्रेशन का सीजन है। यहां बच्चों को मौज-मस्ती के साथ सीखते हुए देखना काफी सुखद है। कार्निवल में बच्चों ने अपने स्टॉल्स लगाए हैं, जहां वे व्यवसाय के गुण, उद्यमिता, बिजनेस डवलपमेंट की तकनीकें और सेल्स के बारे में भी सीख रहे हैं। बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी इन गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here