जयपुर। साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर लॉरेंस गैंग के दो गुर्गे को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस गिरफ्तार दोनो गुर्गे से गिरोह के अन्य बदमाशों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि लॉरेंस गैंग को विदेश में बैठा अनमोल बिश्नोई चला रहा है। गिरोह के गुर्गे सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से व्यापारियों और ज्वैलर्स की जानकारी लेते है और गिरोह के गुर्गे को देते है। जिसके बाद गैंग के गुर्गे ज्वैलर्स और व्यापारियों को धमकी देकर फिरौती की मांग करते है। गैंग के गुर्गो को फिरौती की राशि में से कुछ प्रतिशत हिस्सा मिलता है।
डीसीपी क्राइम कुंदन कुंदन कंवरिया ने बताया कि लॉरेंस गैंग गिरोह के गुर्गे नेत्रपाल सिंह और मान प्रजापति उर्फ मंगलचन्द उर्फ मान बॉक्सर ने कारोबारी से 10 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। शिकायत मिलने के बाद विशेष टीम व तकनीकी सहायता के साथ मुखबिर की सूचना पर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि कनाडा और जर्मनी में बैठकर लॉरेंस गैंग के गुर्गे राजस्थान के व्यापारियों और ज्वैलर्स की जानकारी जुटा कर उन्हे जान से मारने की धमकी देते है और फिरौती की मांग करते है। हाल ही में गिरोह के गुर्गे ने एक कारोबारी को सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी देकर 10 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी।
पुलिस को सूचना मिली की कुण्डा ,आमेर निवासी नेत्रपाल और मान बॉक्सर उर्फ मान प्रजापति जो फाईनेंसर है। जयपुर में रहकर लॉरेंस गिरोह के लिए व्यापारियों और ज्वैलर्स को धमकी देकर फिरौती मांगने का काम कर रहे है। मुखबिर की सूचना का सत्यापन करने के बाद पुलिस ने दोनो आरोपियों को दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार दोनो आरोपियों ने बताया कि विदेश में बैठकर अनमोल बिश्नोई संगठित गिरोह का संचालन कर रहा है। वो फेसबुक मेंसेंजर,टेलिग्राम जैसे सोशल मीडिया के माध्यम से धनाढ़य लोगों की जानकारी जुटाता है और उन्हे टारगेट कर इसकी जानकारी गिरोह के गुर्गे को देता है। जिसके बाद वाट्स एप्प कॉल,सिंगनल एप्प के जरिए कॉल कर जान से मारने की धमकी देकर फिरौती की मांग करता है।