युवती के चक्कर में दो आशिक आपस में भिड़े

0
223

जयपुर। एक युवती के चक्कर में दो आशिकों में आपस में झगड़ा हो गया। एक युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर दूसरे युवकों को किडनैप किया और उसे जमकर पीटा। इस दौरान उसे न्यूड कर वीडियो बनाया और गर्लफ्रेंड से दोबारा नहीं मिलने के लिए धमकाया। पीड़ित ने युवक और उसके साथियों के खिलाफ शिप्रापथ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पुलिस ने बताया कि तूंगा निवासी 25 वर्षीय युवक ने मामला दर्ज करवाया कि करीब 6 महीने से एक लड़की से बात कर रहा है। मोबाइल पर बातचीत के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई। एक दिन वह अपनी महिला मित्र के साथ कहीं बैठा था।

इसी दौरान मानसरोवर निवासी चेनसुख नाम का लड़का आ गया। गर्लफ्रेंड से बात नहीं करने को लेकर लगातार टॉर्चर करने लगा। 26 दिसंबर को गर्लफ्रेंड के मोबाइल से कॉल करवाकर उसे मिलने के लिए फनकिंडम नाले के पास बुलाया।
यहां पर बदमाश एक कार और बाइक लेकर खड़े थे। बदमाशों की संख्या करीब एक दर्जन से ज्यादा थी। वे उसके साथ मारपीट करने लगे और कार में डालकर सुनसान जगह ले गए, जहां धमकाया कि तुझे प्यार करना सिखाते है।

इसके बाद सरिए-डंडे और लात-घूंसों से पीटा और उसके कपड़े खुलवा दिए। आरोपियों ने उसका न्यूड वीडियो बना लिया। मारपीट के बाद बदमाशों ने उसके मोबाइल से 3700 रुपए भी ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए और आगे से लड़की से बात नहीं करने को लेकर धमकाया। बार-बार मिल रही धमकियों से परेशान होकर उसने शिप्रा पथ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here