जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस ने मोबाइल स्नेचिंग और बाइक चोरी गैंग के दो सदस्यों को पकड़ा है। पुलिस ने गैंग के सदस्यों से दो बाइक और 6 मोबाइल बरामद किए है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि शहर में बढ़ती मोबाइल व चैन स्नैचिंग और वाहन चोरी की वारदातों की रोकथाम व वारदातों का खुलासा करने लिए टीम का गठन किया गया। गुरुवार को मोबाइल स्नैचिंग व मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल व 6 मोबाइल बरामद किए हैं।
हरमाडा पुलिस ने रोड नम्बर 14, नींदड मोड, लोहामंडी रोड, सीकर रोड, बेनाड रोड के आस-पास पुलिसकर्मी निगरानी के लिए नियुक्त किए। टीम के सदस्यों के द्वारा घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए, पूर्व से चालानशुदा आरोपियों की गतिविधियों पर निगरानी की गई तथा तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए गए। मुखबीर से मिली जानकारी पर दबिश देकर दो अरोपितो को बिना नम्बरी मोटरसाइकिल के साथ गिरफतार किया गया तथा कब्जे से 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। आरोपीयों ने उक्त मोबाईल फोन राहगीरों पर झपट्टा मारकर छीनना बताया है। इस मामले में करण मौर्य निवासी रोड नम्बर 17 वीकेआई जयपुर वारदात में शामिल होना सामने आया हैं। जो फरार चल रहा हैं।
चोरी की बाइक की नम्बर प्लेट हटाकर करते वारदात
बदमाश पहले मोटरसाइकिल को चोरी करते हैं तथा फिर उस मोटरसाइकिल की नम्बर प्लेट को उतार देते हैं तथा फिर राह चलते व्यक्तियों पर झपट्टा मारकर मोबाइल छिनने की वारदात करते हैं तथा फिर उन मोबाइल को औने पौने दामों में न्यू ट्रांसपोर्टनगर व रोड नम्बर 14 के आसपास ट्रक चालकों व अन्य व्यक्तियों को बेच देते थे। बदमाश मौज मस्ती व अन्य शौक पुरा करने के लिए चोरी व स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते हैं। बदमाश गांजा, स्मैक व अन्य प्रकार के नशे के आदि हैं। इस मामले में पुलिस ने 22 वर्षीय पुष्पराज उर्फ रजनीश निवासी चम्पारन बिहार हाल जयपुर और 20 वर्षीय गजेन्द्र शर्मा उर्फ गज्जु निवासी गांव खण्डी झालावाड हाल रोड नम्बर 17 विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है।