जयपुर। आपसी टसल के चलते एक बदमाश ने एक युवक पर देर रात तीन फायर किए। एक गोली युवक के पैर में लगी। गोली लगने से युवक घायल हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर लोग बाहर निकले तो बदमाश वहां से भाग निकला। मामले की जांच बजाज नगर थाना पुलिस कर रही है।
थानाधिकारी रान सिंह ने बताया कि सिद्धार्थ नगर निवासी हन्नी सिंह ने मानसरोवर निवासी 26 वर्षीय हरिओम को किसी पुराने मसले का सुलटारा करने के लिए बुलाया। इस पर हरिओम गोपालपुरा पहुंचा। दोनों कार के ऊपर बैठकर पुराने मसले पर चर्चा कर रहे थे इसी दौरान दोनों में कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद हन्नी ने हरिओम पर तीन बार फायर किए। इससे एक गोली हरिओम के पैर में लगी। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल युवक का सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
थानाधिकारी ने बताया कि हरिओम के खिलाफ पहले से एक मुकदमा दर्ज है और हन्नी सिंह पहले कोई दुकान करता था। दोनों की उच्चैन भरतपुर के रहने वाले है। घटना रात करीब 12 बजे की है। घटना स्थल पर गोली के तीन खोल मिले है। आरोपी की तलाश की जा रही है। हमला करने के बाद बदमाश कार लेकर फरार हो गया। घटना के बाद ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन बदमाश का सुराग नहीं लगा।
रिटायर्ड थानेदार के बेटे ने धमकाया पडौसी को, विडियो वायरल
महेश नगर थाना इलाके में एक रिटायर्ड थानेदार के बेटे द्वारा पडौसी को धमकाने का मामला सामने आया है। घटना का एक विडियो भी वायरल हो रहा है। इस मामले में अभी तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। ,
वायरल विडियों में रिटायर्ड थानेदार के बेटा पड़ोसी को जान से मारने की धमकी देता नजर आ रहा है। वीडियो में रिटायर्ड थानेदार का बेटा साफ कहता हुआ दिखाई दे रहा है उस दिन तुम पीटते -पीटते बचे थे। जाओ कर लो, क्या करलोगे रिकॉर्डिंग करके बंद करवा दूंगा सबको। घटना के समय वहां पर पुलिस भी मौजूद थी। दोनों में आपस में मकान के प्लास्टर को लेकर विवाद बताया जा रहा है। मामला दर्ज नहीं होने पर पीडित पक्ष थाने के बाहर धरने पर बैठ गया । पीड़ित शैलेंद्र नरूका का कहना 100 नंबर पर 3 दिन से फोन कर शिकायत कर रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 2 दिन से महेश नगर थाने के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।