जयपुर। राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में हिट एंड रन का केस सामने आया है। स्कॉर्पियो सवार ड्राइवर ने बाइक सवार तीन युवकों पर गाड़ी चढ़ा दी। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। तीनों बाइक सवार गंभीर घायल हो गए। मामला जयपुर के झोटवाड़ा थाना क्षेत्र के जोशी मार्ग पर रात करीब 11:30 बजे का है। हादसे के बाद कार ड्राइवर विशाल मौके से फरार हो गया। वहीं घायलों को एसएमएस हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां तीनों का इलाज चल रहा है।
थाने के हेड कॉन्स्टेबल संजय पुलिया ने बताया कि बाइक सवार इरफान, जकर और नमाज तीनों झोटवाड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। हादसे से पहले तीनों जोशी मार्ग पर एक दुकान पर बैठकर चाय पी रहे थे। कुछ ही देर में तीनों एक ही बाइक पर बैठकर वहां से भागने लगे। तभी आरोपी विशाल तेज रफ्तार में स्कॉर्पियो लेकर आया और पीछे से तीनों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद तीनों उछले और सड़क पर एक तरफ गिर गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें एसएमएस हॉस्पिटल के ट्रॉमा में ले जाया गया, जहां तीनों का इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
हादसे से पहले विशाल का हुआ था ढाबे पर झगड़ा
टक्कर के बाद आरोपी की कार की नंबर प्लेट वहीं गिर गई थी। इसी नंबर प्लेट से विशाल के बारे में पता चला। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि हादसे वाली जगह के पास ही एक ढाबा है। यहां विशाल का झगड़ा भी हुआ था। इसके बाद वह स्पीड में मौके से कार लेकर निकला। टक्कर मारने के बाद वह कुछ देर तक रुका भी लेकिन फिर भाग गया। लोगों ने बताया कि उसका पीछा करने का भी प्रयास किया लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। इधर, पुलिस ने घायलों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।