किन्नर पर जानलेवा हमला करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

0
290

जयपुर। तुंगा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 23 अक्टूबर को किन्नर सिमरन बाई गुरु सपना बाई निवासी तुंगा पर जानलेवा हमला करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया है। गिरफ्तार दोनों ही आरोपी मालपुरा गेट थाना हिस्ट्रीशीटर है और मुस्कान किन्नर ने एरिया के विवाद को लेकर सुपारी देकर वारदात को अंजाम करवाया था। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि तुंगा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 23 अक्टूबर को किन्नर सिमरन बाई गुरु सपना बाई निवासी तुंगा पर जानलेवा हमला करने वाले सत्तार उर्फ समीर निवासी मालपुरा गेट जयपुर और मोहम्मद कैफ उर्फ हनी उर्फ रेहान निवासी सांगानेर जयपुर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि सिमरन बाई किन्नर व मुस्कान उर्फ चिमन किन्नर के बीच बधाई को लेकर एरिया का विवाद था। दोनो के बीच माह फरवरी 2024 में एरिया को लेकर विवाद हुआ था। मुस्कान उर्फ चिमन किन्नर ने सिमरन बाई किन्नर के हाथ पैर तोड़ने के लिए सुपारी देकर साजिश रचकर पैसे देकर आदमी भेजकर सिमरन बाई किन्नर के साथ जान लेवा हमला करवाया था।

पुलिस ने मोबाइल छीनने वाले दो बदमाशों को पकडा

मालपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल छीनने वाले दो बदमाशों को पकड़ा है,जिसमें एक बाल अपचारी बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए मोबाइल सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्विनी गौतम ने बताया कि मालपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल छीनने वाले कृष्ण पाल निवासी फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश) हाल मुहाना जयपुर को गिरफ्तार किया है और साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। जिनके पास से लूटे गए मोबाइल सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन जब्त किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here