जयपुर। खोह नागोरियान थाना पुलिस ने इलाके में हुई दुकान की चोरी का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर नकबजन सहित एक विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया है। पुलिस आरोपित से अन्य चोरी की वारदातों को लेकर गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के तेल के पीपे,ड्राईफुट व चॉकलेट के डिब्बों से सहित नकदी भी बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त पूर्व संजीव नैन ने बताया कि खोह नागोरियान थाना पुलिस ने इलाके में 26 अक्टूबर 2025 विवेक कुमार दुकान में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए आरोपी इस्तलाम खान उर्फ असलम निवासी प्रताप नगर व अजय सिंह निवासी करौली सहित एक विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया है।
पुलिस ने पूछताछ के दौरान तीनों जनों से तेल के पीपे, घी के पैकेट,ड्राईफुट के पैकेट,चॉकलेट, साबुन ,पनीर ,नमकीन सहित कुछ दो लाख ,दस हजार रुपए का चोरी का सामान सहित वारदात के काम में ली गई मोटरसाइकिल बरामद की है।




















