जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिजली पैनल चोरी के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से चुराए गए पैनल और रोड लाइट बरामद की गई है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम संजीव नैन ने बताया कि करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिजली पैनल चोरी के मामले में अजीज खान निवासी पिलानी झुंझुनू और रोशन जोगी निवासी उदयपुर को गिरफ्तार किया गया है और दोनों ही करधनी इलाके के रहने वाले है। जिनके पास से चुराए गए बिजली के पैनल और रोड लाइट बरामद की गई है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।