कंगला गैंग के सदस्य सहित दो बदमाश गिरफ्तार

0
304
Two miscreants including a member of Kangla gang arrested
Two miscreants including a member of Kangla gang arrested

जयपुर। कोटखावदा थाना पुलिस ने कंगला गैंग के सक्रिय सदस्य सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग ने पुलिस दल पर जानलेवा हमला करना,मोबाइल स्नैचिंग और मारपीट कर रुपए ऐठने का काम करती है। पुलिस ने गैंग के सक्रिय सदस्य सियाराम व एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार किया है। पूछताछ मे कंगला गैंग के सदस्य सियाराम ने अपनी गेंग के साथ जयपुर,निवाई टोंक में करीब दर्जन भर वारदात करना स्वीकार किया है।

डीसीपी साउथ ने बताया कि लूट, मोबाइल स्‍नेचिंग, मारपीट कर रुपए ऐठने वाली गेंग के सरगना कृष्‍ण कुमार मीना उर्फ के के व उसके साथियो की धरपकड करने के दौरान प्रतापनगर थाना पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला के मामले में वांछित कुख्‍यात अपराधी सियाराम मीना व उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है। प्रतापनगर पुलिस टीम थाना कोटखावदा के गांव ठिकरिया मीणान मे लूट, मोबाइल स्‍नेचिंग, मारपीट कर रुपए ऐठने वाली कंगला गेंग के सरगना कृष्‍ण कुमार मीना उर्फ के के व उसके साथियो की पकड़ने आए थे।

इस दौरान कृष्‍ण कुमार मीना, उसके साथी और परिवार के लोगों ने पुलिस दल पर लाठी -सरियो से ताबडतोड जानलेवा हमला कर घायल कर मुलजिम को छुडा कर ले गए थे। इस पर पुलिस ने मुख्य आरोपी व कुख्यात कंगला गेंग के सरगना कृष्ण कुमार मीना उर्फ के.के. विश्राम मीना, रामकेश मीना, रामवतार मीना, राजू लाल मीना, रामफूल मीना, मीना देवी, छोटी देवी को त्वरित दस्तयाब कर प्रकरण मे बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया व शेष रहे मुलजिमान की तलाश की जा रही थी। कंगला गैंग के सक्रिय आदतन अपराधी सियाराम मीना व उसके साथी दयाराम मीना को आसूचना संकलन व तकनीकी सहयोग से दस्तयाब किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here