जयपुर। सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी और पॉकेट मार की वारदात करने वाले अन्तर्राज्यीय कंजर गैंग के दो बदमाशों को धर-दबोचा है और उनके पास से लूट का माल सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूटपाट और चोरी की वारदात करने वाले अन्तर्राज्यीय कंजर गैंग के शातिर बदमाश सुमित कंजर औैर विशाल कंजर को गिरफ्तार किया है और दोनो ही आरोपित उत्तर प्रदेश के रहने वाले है।
जिनके पास से लूटा गया माल ,वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन सहित एक सर्जिकल ब्लेड को जब्त किया है। आरोपित चोरी और पॉकेट मार की वारदात गिरोह बना कर करते है। जिनके खिलाफ कई मामले दर्ज है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।