जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए न्यू सांगानेर रोड पर स्थित यामाहा शोरूम से नई दो पावर बाइक चोरी करने वाले अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि पुलिस ने 750 किलोमीटर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए दो बदमाशों को चिन्हित किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से शोरूम से चुराई दो नई पावर बाइक और वारदात में प्रयुक्त चोरी की बुलेट बाइक जब्त की है। फिलहाल गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए न्यू सांगानेर रोड पर स्थित यामाहा शोरुम से नई दो पावर बाइक चोरी करने वाले अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के शातिर बदमाश सचिन (42) और योगेश उर्फ छोटू (26) निवासी मुरार ग्वालियर (मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी अव्वल दर्जे के नकबजन है। जिनके खिलाफ मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र व राजस्थान के अलग-अलग थानों में हत्या, नकबजनी, चोरी, डकैती की प्लानिंग और आर्म्स एक्ट जैसे आपराधिक मामले दर्ज है।
आरोपित सचिन के खिलाफ 47 और योगेश उर्फ छोटू के खिलाफ 40 प्रकरण दर्ज होने की जानकारी मिली है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बाइक शोरूम से चोरी की दो पावन बाइक और वारदात में प्रयुक्त बुलेट बाइक जब्त की है। पूछताछ में सामने आया है कि वह पुलिस की कार्यप्रणाली से अच्छी तरह वाकिफ है, जिसके कारण चोरी के बाद रात में नहीं निकलकर दिन के समय शहर से बाहर निकलते थे। चैकिंग के दौरान वाहन रोकने पर खुद को फोर्स का आदमी बताकर वैसा व्यवहार करते थे। नए वाहन पर फूल माला लगाकर नया वाहन खरीदकर लाना बताकर निकल जाते थे। वारदात में यूज बुलेट बाइक को महाराष्ट्र पुणे के वर्धा थाना इाके में शोरुम का लॉक तोड़कर चोरी करना बताया है।
थानाधिकारी लखन खटाना ने बताया कि 25 जून को परिवादी ने मामला दर्ज करवाया था कि उनका न्यू सांगानेर रोड पर यामाहा कंपनी का बाइक शोरुम है। जहां बदमाश शोरुम का टफन ग्लास का लॉक तोड़कर दो नई आर-15 बाइक चोरी कर ले गए। फुटेज चेक करने पर बुलेट बाइक पर आए दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है।
टेस्ट ड्राइव के लिए तैयार दोनों बाइकों को एक के बाद एक कर चोरी कर ले गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर बाइक चोरों की तलाश शुरू की। पुलिस ने करीब 250 सीसीटीवी को चेक कर रुट चार्ट बनाकर पीछा किया। करीब 750 किलोमीटर पीछा कर ग्वालियर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों चोरों को धर-दबोचा।