जयपुर। अशोक नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल फोन चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को धर-दबोचा है और उनके पास से चोरी के चार मोबाइल फोन भी जब्त किए गए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि अशोक नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल फोन चोरी करने वाले गिरोह के शातिर बदमाश विश्वेन्द्र सिंह निवासी भरतपुर हाल सुदर्शनपुरा जयपुर और विकास दास उर्फ उर्फ विक्रम दास निवासी उत्तर प्रदेश हाल जालूपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चुराए गए चार चोरी के मोबाइल बरामद किए गए है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।