बातों में उलझाकर महिला से जेवरात-नकदी ले गए दो बदमाश

0
120

जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके में बातों में उलझाकर दो बदमाश एक महिला से जेवरात व नकदी ले गए। पुलिस के अनुसार शिव नगर मुरलीपुरा निवासी रामप्रसाद शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पत्नी घर से सब्जी मंडी जा रही थी। मुरलीपुरा थाने के नजदीक एक अस्पताल के सामने दो बदमाशों ने उसे रोका और बातों में उलझाकर 1300, सोने की अंगूठी, सोने का मंगलसूत्र ले गए।

पीड़ित ने बताया कि युवक के साथ एक छोटा आदमी या बच्चा था। दोनों ने परिवार में अनिष्ट होने का डर दिखाकर उसके जेवरात उतरवा कर एक कपड़े में रख लिए और फिर उसे बातों मे उलझाकर उसकी पोटली बदल ली। जब उसने पोटलीखोलकर देखा तो उसमें जेवरात व नकदी नहीं थे। इस पर पीडिता ने घर पहुंच कर आपबीती बताई। इस पर पति ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here