एक दर्जन से अधिक मोबाइल स्नेचिंग की वारदात करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

0
319
Two miscreants who committed more than a dozen mobile snatching incidents were arrested
Two miscreants who committed more than a dozen mobile snatching incidents were arrested

जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से अधिक मोबाइल स्नेचिंग की वारदात करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 17 एंड्रॉयड मोबाइल फोन सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल स्नेचिंग की वारदात करने वाले बलराम उर्फ बन्टु निवासी सेवर जिला भरतपुर हाल मुरलीपुरा जयपुर और जनक गुर्जर निवासी भुसावर जिला भरतपुर हाल रेनवाल जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में प्रताप नगर,सांगानेर ,सीतापुरा और जगतपुरा इलाकों को दो दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा किया है और उनके पास से 17 एंड्रॉयड मोबाइल फोन सहित एक दुपहिया वाहन बरामद किया है।

आरोपित बलराम और जनक पूर्व में चालानशुदा है और आदतन अपराधी है। दोनो ही टैक्सी गाडी चलाते है। टैक्सी गाड़ी को खड़ी करके स्कूटी और चोरी की बाइक से मोबाइल स्नेचिंग की वारदात करते है। आरोपी प्रताप नगर थाना इलाके में स्नेचिंग करते रहते है और दूसरे थाना क्षेत्र रहते है। जिससे पहचान नहीं हो सके। आरोपित मोबाइलों को बेच कर अपने शौक पूरा करते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here