हिप्नोटाइज कर गहने लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

0
239
Two miscreants who robbed jewelry by hypnotizing arrested
Two miscreants who robbed jewelry by hypnotizing arrested

जयपुर। महेश नगर थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हिप्रोटाइज कर गहने लूटने वाले दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि दोनो बदमाश चंदा मांगने के बहाने अपार्टमेंट में घुसे और युवती को हिप्रोटाइज कर गहने लूट कर फरार हो गए।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि 24 अक्टूबर को स्वेज फॉर्म स्थित समृद्धि अपार्टमेंट में आरोपी जसवीर उर्फ सोनू निवासी बड़ोदिया बस्ती,सुंदर पथ,अरविंद नगर और डिंपल सिंह निवासी बडोदिया बस्ती चंदा मांगने के बहाने से अपार्टमेंट में घुसे और श्रीवस्तन की बेटी श्रीनिधी को हिप्नोटाइज कर गहने लूट कर फरार हो गए थे। पुलिस ने अपार्टमेंट और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को लूटी गई चेन बरामद कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here