जयपुर। चांदपोल के परकोटा गणेश मंदिर में महंत प. अमित शर्मा के सानिध्य में अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। प्रातः प्रथम पूज्य का पंचामृत अभिषेक कर नवीन चोला धारण करवाया। भगवान गणेश की विशेष पूजा अर्चना कर फूल बंगला झांकी सजाई। गोवर्धन के मौके पर महिलाओं ने गोबर का गोवर्धन बनाकर पूजा अर्चना की । गोवर्धन पर्वत की चारों तरफ परिक्रमा लगाकर सुख समृद्धि की कामना की ।
प्रथम पूज्य को बेसन के लड्डू और मोती चूर के लड्डू मिक्स गड्ढे की सब्जी मूंग मोठ कड़ी बाजरे चावल की प्रसादी का भोग लगाया। दीपावली के मौके पर पूरे मंदिर परिसर को विशेष लाइटिंग से सजाया गया ।