मोबाइल स्नैचिंग गैंग के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

0
159
Two notorious criminals belonging to a mobile snatching gang have been arrested.
Two notorious criminals belonging to a mobile snatching gang have been arrested.

जयपुर। शहर में लगातार बढ़ रही मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (क्राइम ब्रांच सीएसटी) ने एसएमएस थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए दो मोबाइल स्नैचरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और एक कीमती आईफोन बरामद किया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी अब तक 17–18 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभिजीत सिंह ने बताया कि सीएसटी आयुक्तालय की टीम ने एसएमएस थाना (पूर्व) क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए मोबाइल स्नैचर सैफ अली उर्फ मोटा (27) निवासी रामगंज जयपुर और मोहम्मद सलमान (29) निवासी कोटा हाल रामगंज जयपुर को गिरफ्तार किया है।

जिनके पास से वारदात में प्रयुक्त दुपहिया वाहन तथा एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स बरामद किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी सैफ अली के खिलाफ जयपुर शहर के विभिन्न थानों में चोरी, लूट और अन्य गंभीर धाराओं में 17 प्रकरण दर्ज होना सामने आया है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर अन्य वारदातों का खुलासा करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here