जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम की कार्रवाई: 1.34 करोड़ का सोना रेक्टम में छुपा कर ला रहे दो यात्री गिरफ्तार

0
312

जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए जयपुर एयरपोर्ट पर 2 किलो 90 ग्राम सोने का पेस्ट जब्त किया गया है और साथ ही दो यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त किए गए सोने की बाजार कीमत 1 करोड 34 लाख रुपये आंकी गई है। दोनों यात्री राजस्थान के रहने वाले हैं। जो जयपुर में सोने की सप्लाई देकर दिल्ली से दूसरी फ्लाइट के जरिए फिर मस्कट जाने वाले थे।

दोनों को जयपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पकड़ लिया गया। जानकारी के अनुसार यात्री रेक्टम के अंदर लिक्विड फॉर्म में कैप्सूल के अंदर भरकर सोने की तस्करी कर रहे थे। कस्टम की टीम आरोपियो से पूछताछ क रही है। साथ ही सोना तस्करों के नेटवर्क के संबंध में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि तस्करी का सोना कहां पर पहुंचाया जाना था और कौन-कौन से लोग इसमें शामिल हैं।

कस्टम विभाग कमिश्नर सुग्रीव मीणा ने बताया कि इंटेलिजेंस को सूचना मिली थी की सोमवार देर रात मस्कट से आने वाली फ्लाइट ओवी 795 से दो यात्री जयपुर में लैंड करने वाले हैं। इनके पास बड़ी मात्रा में सोना हो सकता हैं। इस पर कस्टम की सभी टीमें रात को एक्टिव हो गईं। रात डेढ बजे दोनों यात्रियों को एयरपोर्ट पर जांच के दौरान रोका। उन्हें कस्टम ऑफिस में ले जाकर पूछताछ की गई और पूछताछ करने पर यात्री संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाए। दोनों ने सोना होने से इनकार कर दिया। इस पर दोनों के सामान की जांच की गई। दोनों के सामान से सोना बरामद नहीं हुआ।

दोनों तस्करों से गहनता से पूछताछ की गई। दोनों ने प्राइवेट पार्ट (रेक्टम) में सोना होने की बात स्वीकारी। संदिग्ध लगने पर अधिकारियों ने यात्रियों का मेडिकल चेकअप करवाया। मेडिकल जांच में यात्रियों के रेक्टम में कैप्सूल निकले। इसके बाद दोनों ने अपने रेक्टम से 2 किलो 90 ग्राम सोना निकाला। इसकी बाजार कीमत करीब 1 करोड़ 33 लाख 84 हजार रुपए है। एक तस्कर के रेक्टम से 1045 ग्राम सोना निकला।

इसकी बाजार कीमत 66.98 लाख है। वहीं दूसरे तस्कर के रेक्टम से 1043 सोना निकला। इसकी बाजार कीमत 66.85 लाख रुपए है। कस्टम विभाग की टीम ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत तस्करी के सोने को जब्त कर लिया है। दोनों तस्करों को कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here