जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले दो वाहन चोरों को धर-दबोचा है और उनके पास से चुराए गए पांच दुपहिया वाहन(बाइक)भी जब्त किए गए है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी अलग-अलग कई थानों में 41 मामले दर्ज है। इसमें से एक आरोपित देई जिला बूंदी का एचएस है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले 27 वर्षीय राजु शर्मा निवासी देई जिला बूंदी हाल सांगानेर सदर जयपुर और 30 वर्षीय अजय धाकड निवासी बयाना जिला भरतपुर हाल मुहाना जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराए गए पांच दुपहिया वाहन(बाइक) बरामद किए गए है।
वहीं आरोपित राजू शर्मा देई थाना जिला बूंदी का हिस्ट्रीशीटर (एचएस)भी है। दोनों ही आरोपियों के खिलाफ जयपुर समिति बूंदी में 41 आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।