जयपुर। बजाज नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन चोर सहित मोबाइल लूटने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके पाससे लूटे गए मोबाइल सहित चोरी किए गए दुपहिया वाहन भी बरामद किए है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि बजाज नगर थाना पुलिस ने वाहन चोर सहित मोबाइल लूटने वाले गिरोह के शातिर बदमाश विजय सणगत और अमित सारवान को गिरफ्तार किया है और दोनो ही आरोपित झांलाना गांधी नगर के रहने वाले है। जिनके पास से पांच दुपहिया वाहन सहित छीने गए दो मोबाइल जब्त किए है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है।