जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाली गैंग के तीन शातिर बदमाशों को धर-दबोचा है और उनके पास से चोरी के दो दुपहिया वाहन भी जब्त किए गए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाली गैंग के शातिर बदमाश बादल सोनी,विशाल वर्मा और संजय तिवाडी को गिरफ्तार किया है और तीनों ही आरोपित करधनी इलाके के रहने वाले है।
जिनके पास से चुराए गए दो दुपहिया वाहन भी बरामद किए गए है। पुलिस जांच में सामने आया कि सभी आरोपितो के खिलाफ कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।



















