जयपुर। माणक चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक चोरी की बाइक भी बरामद की है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
जयपुर उत्तर की पुलिस उपायुक्त राशि डोगरा डूडी ने माणक चौक थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर चोर मोहम्मद इरफान उर्फ पप्पू निवासी नाहरगढ़ जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित नशे का आदी है और चोरी के वाहनों के पार्ट्स खोलकर उन्हें अलग-अलग स्थानों पर बेच देता है।
पुलिस को उसके खिलाफ पहले से भी चोरी की वारदातों में लिप्त होने की आशंका है। पूछताछ के दौरान और भी चोरियों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।