अवैध हथियारों के साथ दो युवक गिरफ्तार

0
46
Two young men arrested with illegal weapons.
Two young men arrested with illegal weapons.

जयपुर। राजधानी जयपुर में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत थाना एयरपोर्ट पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ घूम रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से देशी पिस्टल, मैगजीन, दो जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल जब्त की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) संजीव नैन ने बताया कि एयरपोर्ट थानाधिकारी रूपनारायण को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना इलाके में स्थित स्वीप लाइन महालक्ष्मी कैफे के पास एक मोटरसाइकिल पर दो युवक संदिग्ध अवस्था में बैठे हैं और उनके पास अवैध हथियार हो सकते हैं। सूचना की तस्दीक पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दोनों युवक भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

तलाशी के दौरान रिंकू मीणा के कब्जे से एक देशी पिस्टल, एक मैगजीन एवं एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ, जबकि करण मीणा के कब्जे से एक जिंदा कारतूस सहित मौके से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की। साथ ही पुलिस ने अवैध हथियार के मामले में रिंकू मीणा(27) निवासी बामनवास जिला सवाई माधोपुर और करण मीणा(18) निवासी कोटखावदा जिला जयपुर को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार कहां से लाए गए और इनका उपयोग किस उद्देश्य से किया जाना था। इस कार्रवाई में कांस्टेबल लीलाराम एवं ओमप्रकाश की विशेष भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here