जयपुर। महेश नगर थाना इलाके में दो युवकों को यू -ट्यूब चैनल देख कर तंत्र विद्या करना भारी पड़ गया । स्थानीय लोगों ने शमशान घाट में दोनो युवको को तंत्र विद्या करते देख पकड़ लिया और दोनो की जमकर धुनाई कर दी। मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवको को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
हेड कॉन्स्टेबल धर्मवीर सिंह ने बताया कि इलाके में स्थित राम नगर विस्तार निवासी 40 साल के युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनकी 15 साल की बेटी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। रामनगर विस्तार स्थित श्मशान घाट में गुरुवार को अंतिम संस्कार किया था। अंतिम संस्कार कर परिवार-रिश्तेदार सभी घर लौट गए थे।
शुक्रवार सुबह करीब पौने 12 बजे शांति कुमार (47) और सुरेश कुमार (40) निवासी झालाना डूंगरी निवासी श्मशान घाट पहुंचे। श्मशान घाट आने के बाद दोनों अस्थियों से छेड़छाड़ कर तांत्रिक विद्या करने लगे। श्मशान घाट की देखरेख करने वालों ने अस्थियों के पास लोगों को अजीब हरकत करते देख पकड़ लिया।
पूछताछ करने पर दोनों ने मृतका के रिश्तेदार होने का बहाना बनाया। हंगामा होने पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। शक होने पर अंतिम संस्कार करके गए परिजनों को जानकारी दी गई। सूचना मिलने पर रिश्तेदार और परिजन भी मौके पर पहुंच गए और झूठ का पता चलने पर उन्होंने शांति कुमार और सुरेश की पिटाई कर दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो आरोपियों को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की तो पता चला की वो यू -ट्यूब चैनल देख कर अपने रिश्तेदार की बीमारी दूर करने के लिए तंत्र विद्या करने आए थे।




















