मूक बधिर बच्ची हत्याकांड मामलाः सीबीआई जांच और परिजनों को छोड़ने की मांग को लेकर दो युवक मोबाइल टावर पर चढ़े

0
176

जयपुर। मूक बधिर बच्ची के हत्याकांड की सीबीआई जांच और परिजनों को छोड़ने की मांग को लेकर सोमवार दोपहर को दो युवक एमआई रोड स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गए। जानकारी मिलने पर सिविल डिफेंस और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों युवकों से सम्पर्क करने का प्रयास किया। उन्हें नीचे उतरने को कहा। दोनों युवक अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। वहीं मोबाइल टावर पर युवकों के चढ़े होने की सूचना मिलने पर विधायपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। युवकों को समझाने का प्रयास किया।

अब तक की जानकारी में सामने आया है कि टावर पर चढ़ने वालों में एक तो मृतका के चाचा टीकाराम मीणा और दूसरा समाजसेवी कमल मीणा है। जहां समाजसेवी कमल मीणा ने एक वीडियो जारी कर कहा कि इस मामले को लेकर पिछले छह माह से दर-दर भटक रहे हैं। उन्हें न्याय नहीं मिला। जिसके चलते वह लोग यहां पर अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए चढ़े हैं। सरकार से कई बार मांग कर चुके हैं कि हत्यारे बाहर घूम रहे हैं। उनके परिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में डाला हुआ है। इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

गौरतलब है कि करौली जिले के हिंडौन में नौ मई को सुबह घर के बाहर खेल रही दस वर्षीय मूक बधिर बच्ची को घर से सौ मीटर दूर खेत में पेट्रोल डालकर जला दिया गया था। इसके बाद निर्वस्त्र बच्ची दौड़ती हुई अपने घर पहुंची थी। अपने ऊपर पानी डाल लिया था। बच्ची ने मां को इशारों में समझाने की कोशिश कि दो लोग पटरियों की तरफ भाग गए। आग से बच्ची बुरी तरह से झुलस चुकी थी। घटना के बाद परिजन बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे। बच्ची की नाजुक हालत को देखते हुए नौ मई को ही जयपुर एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया था। इसके बाद 14 मई को मूक बधिर एक्सपर्ट द्वारा बच्ची के बयान रिकॉर्ड किए गए। बीस मई को इलाज के दौरान मौत होने के बाद इक्कीस मई को पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here