ज्वैलरी जस शो के पोस्टर का केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने किया विमोचन

0
278
Union Minister Shekhawat released the poster of Jewellery Jas Show
Union Minister Shekhawat released the poster of Jewellery Jas Show

जयपुर। जयपुर स्थित जेईसीसी में 4 से 6 जुलाई को आयोजित होने वाले बी टू बी जस शो के पोस्टर का विमोचन केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य में दुबई स्थित ताज दुबई पर किया गया।ज्वैलर एसोसिएशन,जयपुर के उपाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि देश में विशिष्ट पहचान वाले बी टू बी जस शो व्यवसायियों को अपनी व्यवसायिक जरूरतों को पूरा करने और नए अवसरों की खोज करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है,और यह आम ग्राहकों के बजाय व्यवसायिक खरीदारों और विक्रेताओं को लक्षित करता है ।

राजस्थान कॉरनिवल में भाग लेने भारत से दुबई पंहुचने पर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत व राजू मंगोड़ीवाला का राजस्थानी बंधुओं ने स्वागत किया और अतिथियों द्वारा प्रवासी राजस्थानियों के आयोजित कार्निवल का उद्घाटन कर सम्बोधित किया।मंगोड़ीवाला ने जस शो के लिये दुबई स्थित ज्वेलरी व्यवसायियों को भी आमंत्रित किया।इस अवसर पर आरबीपीजी के अध्यक्ष हरिकिशन जी राकॉंवत,चेयरमैन अशोक ओढरानी,मंत्री राजू भैया,अन्तरराष्ट्रीय प्रवासी संयोजक दुबई चैप्टर जितेन्द्र वैद्य,को कन्वेयनर सुनील जगेटिया व चन्द्रशेखर जी सहित प्रबुद्ध व्यावसायी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here