जयपुर। जवाहर कला केंद्र की ओर से अभिनय के हुनर को निखारने के लिए सोमवार से 20 दिवसीय ‘अभिनय दर्पण’ कार्यशाला की शुरुआत की गई। यह मास्टरक्लास नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) के नाट्य निर्देशक विशाल विजय के निर्देशन में आयोजित की जा रही है, जिसमें करीब 20 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। विशाल विजय ने बताया कि ‘अभिनय दर्पण’ एक विशेष मॉड्यूल है, जिसे 18 वर्ष से अधिक आयु के उभरते और गंभीर कलाकारों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इस कार्यशाला का उद्देश्य है प्रतिभागियों को प्रोफेशनल थिएटर, अभिनय तकनीक और ऑडिशन प्रक्रिया के लिए तैयार करना। यह कार्यशाला 13 जून तक जारी रहेगी।
कार्यशाला में प्रतिभागियों को भाषा पर पकड़, शारीरिक अभिव्यक्ति, आत्म-पहचान और अपने शहर की समझ को गहराई से जानने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही, थिएटर में करियर की संभावनाओं और दिशा को लेकर उन्हें मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। इस 20 दिवसीय कार्यशाला का उद्देश्य मंच पर आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत होने की कला सिखाना और एक मजबूत अभिनेता की बुनियाद तैयार करना है।