आरयू स्पोर्ट्स ट्रेनिंग कैंप में अनूठा प्रयोग: “सीड्स बॉल्स” का किया वितरण

0
319
Unique experiment in RU sports training camp:
Unique experiment in RU sports training camp: "Seeds balls" distributed

जयपुर। राजस्थान के खेल बोर्ड परिसर में 16 मई से चल रहे स्पोर्ट्स ट्रेनिंग कैंप का समापन किया गया। इस समापन कार्यक्रम में अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.अल्पना कटेजा ने की और उन्होंने प्रतिभागियों एवं बाहर से आये आगुंतकों खेल गतिविधियों को आयोजित करने एवं खेल के स्तर को बढ़ाने का आश्वासन दिया।

शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि ओल्मपियन एवं अर्जुन अवार्डी रूप में गोपाल सैनी ने कहा कि जिन्होनें खिलाड़ियों को खेल के प्रति निष्ठा एवं ईमानदारी बरतने एवं वर्तमान में खेलों में उपयोग हो रही प्रतिबंधित दवाइयों से बचने के लिये जागरूक किया। समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में राजस्थान कैडर के आईपीएस पंकज चौधरी उपस्थित रहे। उन्होंने सभी लोगों को खेल से जुड़ने एवं प्रतिदिन खेल को समय देने का संदेश दिया है।

खेल बोर्ड की सचिव डॉ. प्रीति शर्मा ने बताया की इस स्पोर्ट्स ट्रेनिंग कैंप में 14 खेलों को रखा गया था। जिसे प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा लिया गया। इस शिविर में 150 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अनुशासनता के साथ खेल को सिखा एवं समझा। 14 एक्टिविटी के फिटनेस एक्टिविटी व योगा के बारे में बताया गया। बास्केटबॉल,क्रिकेट,हॉकी समेत एरोबिक्स एक्टिविटी हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here