राजस्थान यूनिवर्सिटी में अनोखा विरोध-प्रदर्शनः छात्रों ने नुक्कड़-नाटक के माध्यम से अवैध वसूली के खिलाफ किया प्रदर्शन

0
272
Unique protest in Rajasthan University
Unique protest in Rajasthan University

जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी में परीक्षा के दौरान छात्रों से की जा रही अवैध वसूली के खिलाफ शुक्रवार को विरोध रैली निकाली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्रों ने कुलपति सचिवालय के बाहर नुक्कड़ नाटक कर गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन किया। छात्रों ने कहा कि अगर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जल्द से जल्द उनकी जायज मांगों को पूरा नहीं किया तो आने वाले समय में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

छात्र नेता शुभम रेवाड़ ने बताया कि राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा पिछले कई सालों से आम छात्रों से अवैध वसूली की जा रही है। जो भी कोई छात्र यूनिवर्सिटी में परीक्षा देने पहुंचता है। यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा उसके मोबाइल, बैग या अन्य सामान को बाहर सुरक्षित रखने के लिए 20 से 50 रुपए लिए जाते हैं। लेकिन यह रुपए यूनिवर्सिटी के खाते में भी नहीं पहुंचते ना ही इनका कोई हिसाब किया जाता है। जबकि हकीकत यह काम यूनिवर्सिटी प्रशासन का है। क्योंकि एडमिशन के वक्त सभी तरह की फीस छात्रों द्वारा जमा करवाई जाती है।

ऐसे में आज छात्रों की इस समस्या को लेकर यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले सैकड़ों छात्रों ने गांधीवादी तरीके से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कुलपति सचिवालय के बाहर विरोध कर अपनी जायज मांग को कुलपति तक भी पहुंचाने की कोशिश की है। ऐसे में अगर जल्द से जल्द कुलपति ने छात्रों की इस समस्या का समाधान नहीं किया। तो आने वाले समय में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिसके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन जिम्मेदार होगा।

यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर अल्पना कटेजा ने कहा कि छात्रों द्वारा उन्हे अवैध वसूली की शिकायत मिली है। अब तक यह मामला उनके संज्ञान में नहीं था। जल्द से जल्द इस पूरे मामले की जांच करवा कर उसमें सुधार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here