जयपुर। रामनगरिया थाना इलाके में अज्ञात नकबजन शिव मंदिर से भगवान के चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए। शनिवार को अल सुबह मंदिर का पुजारी मौके पर पहुंचा तो घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात नकबजनों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि थाना इलाके स्थित नरसिंहपुरा गांव में प्राचीन शिव मंदिर है। जिसमें शुक्रवार को मेन गेट से दो नकबजन मंदिर में अंदर घुसे और मंदिर की अलमारी में रखे भगवान के डेढ किलो चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए। महज दोनो बदमाश 10 मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। मंदिर में चोरी की जानकारी शनिवार सुबह पता चला। पुलिस ने अज्ञात नकबजनों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।